उत्तर प्रदेश

प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस 2022 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के सहायक कुलसचिव मानस अग्रवाल सहित एनसीसी कैडेट्स के साथ टेक्नोक्रेट्स तथा कर्मचारियों ने लगभग 31 यूनिट रक्त स्वेच्छा से दान किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा जी ने शपथ दिलाते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन देना एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है रक्तदान को महादान भी कहा जाता है अतः हमें इस दिन रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

उक्त अवसर पर संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र के चेयरमैन प्रोफेसर ए के सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ सीमा नारा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र मिश्रा, फार्मासिस्ट उदय भान सिंह तथा योगेश शुक्ला सहित भारी संख्या में कर्मचारी एवं छात्र मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button