OROP पर पूर्व सैनिकों को किया गया गुमराह: कांग्रेस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/OROP_1.jpg)
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को चालाकी से कमजोर कर पूर्व सैनिकों को गुमराह किया है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मुददे को लेकर आंकडे़बाजी में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि कई महत्वपूर्ण मुददों को जानबूक्षकर छोड़ दिया गया है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि सशस्त्र बल के वे जवान भी ओआरओपी के दायरे में आएंगे जिन्हें समय से पहले ही अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने मोदी से सवाल किया कि क्या यह सुविधाएं उन्हें भी मिलेंगी जिन्होंने बिना मेडिकल कारणों या अन्य वजहों से समय से पहले रिटायरमेंट ली हो। सिंघवी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ओआरओपी को चालाकी से कमजोर कर 30 लाख पूर्व सैनिकों को अनिश्चितता, गहरी निराशा और संदेह में रखा है। उन्होंने कहा कि ओआरओपी के आकार को लेकर भ्रम और संदेह बना हुआ है। सिंघवी ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि ओआरओपी का लाभ स्वैच्छिक सेवानिवत्ति लेने वालों को नहीं मिलेगा, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि घायल होने वाले, चिकित्सकीय तौर पर अक्षम होने वाले और सेवा छोड़ने के लिए मजबूर होने वाले जवानों को भी लाभ मिलेगा।