स्पोर्ट्स
ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन वार्म अप टूर्नामेंट से हटीं
मेलबोर्न: पूर्व विश्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को पेट की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्म अप टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।
ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्म अप टूर्नामेंट मेलबोर्न समर सेट के सेमीफाइनल में वेरोनिका कुडरमेतोवा से भिड़ने वाली थी। ओसाका ने शनिवार को ट्वीट में लिखा, “ आज के अपने मैच से चोट के कारण पीछे हटना दुखद है। मेरे शरीर को ब्रेक के बाद एक के बाद एक तीव्र मैच खेलने से झटका लगा। पिछले हफ्ते आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आराम करने की कोशिश करूंगी और जल्द ही आपसे मिलूंगी ।”
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत चैंपियन ओसाका ने पिछले साल सितंबर में फाइनल में कनाडा की लीला फर्नांडीज से यूएस ओपन के तीसरे दौर में हारने के बाद वापसी की थी।