स्पोर्ट्स

8 साल बाद धोनी नई टीम के साथ खेलने को तैयार

MS-Dhoni-1-1441626003मुंबई। भारतीय सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा किसी अन्य टीम के साथ जुडऩे जा रहे हैं।
 
मंगलवार को यहां ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ में टूर्नामेंट की दो नई टीमों पुणे और राजकोट में से किसी एक का हिस्सा बनेंगे। धोनी के अलावा सुपरकिंग्स के उनके टीम साथी रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल परिवार का हिस्सा बनीं दोनों नयी टीमों के लिये उपलब्ध रहेंगे। 
 
आईपीएल छह भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के बाद जांच समिति ने चेन्नई और राजस्थान दोनों टीमों को दो-दो वर्ष के लिए टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया था। 
 
संजीव गोएनका की न्यू राइजिंग पुणे तथा मोबाइल निर्माता इंटेक्स राजकोट फ्रेंचाइजियों की मालिक बन गई हैं। हालांकि दोनों नयी टीमें राजकोट और पुणे केवल दो वर्ष के लिये ही टी-20 लीग का हिस्सा होंगी और उसके बाद निलंबन पूरा कर चेन्नई और राजस्थान लीग में वापसी कर लेंगी। 
 
दिल्ली में आठ दिसंबर को पुणे और राजकोट को उलट नीलामी प्रक्रिया के आधार पर वर्ष 2016 और 2017 सत्र के लिये आईपीएल से जोड़ा गया था जिन्होंने चेन्नई और राजस्थान की जगह ली है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्पलैक्स में आयोजित होने वाले ड्राफ्ट प्रक्रिया में निलंबित चेन्नई और राजस्थान के कुल 50 खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। 
 
पुणे को खिलाड़ियों को पहले चुनने की अनुमति होगी क्योंकि उलट बोली प्रक्रिया में उसने सबसे कम बोली लगाई थी।
 
ड्राफ्ट में नयी फ्रेंचाइजियों के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यिों में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।
 
आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई और राजस्थान के सह मालिकों के भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के कारण आईपीएल के अगले दोनों सत्रों के लिये दो नयी टीमों को चुनना पड़ा है। 
 
इन निलंबित टीमों के खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में दो ग्रुपों में बांटा गया है जिनमें कैप्ड और अनकैप्ड ग्रुप में शीर्ष खिलाड़ियों को ड्राफ्ट प्रक्रिया के तहत बेचा जाएगा। दोनों नयी टीमों पुणे और राजकोट के पास न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रूपये का पर्स होगा।

 

Related Articles

Back to top button