OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी सिनेमाघरों में ताला पड़ा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शूटिंग भी ठप पड़ी है। ऐसे में मेकर्स ने तय किया है कि वह जाह्नवी कपूर की यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना एक पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैन्स को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गुंजन सक्सेनाः द कारदिल गर्ल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। एक युवा लड़की और उसके सपने की एक प्रेरणादायक सच्ची कहानी।
जाह्नवी कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने खुशी जताते हुए लिखा कि वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होनी तय हुई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई। और कुछ को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करना तय किया गया। इससे पहले विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ और अभिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होनी तय हुई थी। गौरतलब है कि फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में जान्हवी के अवाला पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है। वह 1999 में युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए जान्हवी ने अपने लुक्स में काफी बदलाव किए। फिल्म के लिए जान्हवी को 7-8 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। यह जान्हवी के लिए थोड़ा टफ था, क्योंकि वह काफी डाइट कॉन्शियस हैं।