राज्य

महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 16 घायल

मुंबई. महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवड तालुका के राहुद घाट से एक बड़े हादसे की खबर आई है। बीती रात हुए इस भीषण एक्सीडेंट में एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना गंभीर था कि सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मालेगांव की तरफ जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर को रात के समय नींद की झपकी आ गई। इस कारण ड्राइवर गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद तेज रफ्तार से आ रही अन्य गाड़ियां भी कंटेनर की चपेट में आ गईं। एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे हादसा और भी भयंकर हो गया।

मृतक और घायल

इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में इलाज चल रहा है और कुछ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

लंबा जाम

हादसे के बाद मौके पर भीषण जाम लग गया। एक साथ इतनी गाड़ियां टकराने और 6 लोगों की मौत होने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जाम की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग गया।

Related Articles

Back to top button