ज्ञान भंडार
PAK में छुपे आतंकियों को घर में घुस कर मारेगा अमेरिका
PAKISTAN में आतंकी संगठनों के फलने-फूलने पर America ने उसे कड़ी फटकार लगाई है।
शनिवार को वॉशिंगटन में एक इवेंट के दौरान अमेरिका के टेररिज्म और फाइनैंशल इंटेलिजेंस के ऐक्टिंग अंडर-सेक्रटरी ऐडम जुबिन ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क को बर्बाद करने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाने से भी नहीं हिचकेगा।
ऐडम ने कहा, ‘समस्या यह है कि पाकिस्तान सरकार के अंदर मौजूद कुछ ताकतें, खास तौर पर आईएसआई, पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते।’ हालांकि जुबिन ने यह भी कहा कि आतंकरोधी अभियान में पाकिस्तान अमेरिका का महत्वपूर्ण साझीदार है।
जुबिन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर पर पाकिस्तानी खुद भी स्कूलों, बाजारों और मस्जिदों में हुए खूंखार आतंकी हमलों से पीड़ित हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हमले अब भी जारी हैं। इस तरह के हिंसक हमलों के चलते पाकिस्तान को पीछे रहना पड़ा है।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार यह दावे करता रहा है कि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ उसने कड़ी कार्रवाई की है। लेकिन अमेरिका की इस फटकार से उसके दावों की पोल खुलती है।