स्पोर्ट्स
PAK क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, मिसबाह ने थामा ‘ICC गदा’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 21 सितंबर 2016 की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है। पहली बार पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक को आईसीसी गदा थामने का मौका मिला है। बुधवार को लाहौर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने मिसबाह को आईसीसी गदा सौंपी।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप टीम को यह गदा दी जाती है। गौरतलब है कि इससे पहले यह गदा ऑस्ट्रेलिया के पास थी। टीम इंडिया भी कुछ दिन के लिए नंबर वन बनी थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान नंबर वन बन गया, जबकि भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया।
इससे पहले कभी भी पाकिस्तान टेस्ट में नंबर वन नहीं बना था। आईसीसी गदा इससे पहले टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिल चुकी है।