ज्ञान भंडार

PAKISTAN ने कराची से दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट घटाईं

img_20161016123442

KARACHI: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने कराची से दिल्ली, मुंबई की फ्लाइट में कटौती की है। उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पनपी तल्खी का असर यात्रा पर भी देखने को मिला है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से PIA ने ऐसा कदम उठाया है।

PIA की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘लाहौर-दिल्ली की फ्लाइट सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि पिछले तीन-चार हफ्तों से यात्रियों की कमी के चलते कराची-दिल्ली और कराची-मुंबई की कुछ फ्लाइट रद्द की गई हैं।’ 
Image result for पाक एयरलाइंस
बयान में आगे कहा गया, ‘जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा रखा था उन्हें या तो PIA की दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा या दूसरी एयरलाइंस से सुविधा दी जाएगी।’
PIA ने कहा है कि अगर यात्रियों को रिजर्वेशन में दिक्कत आ रही है तो वे PIA के दिल्ली या मुंबई ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। भारत से किसी भी एयरलाइंस का विमान पाकिस्तान नहीं जा रहा है। ऐसे में केवल PIA की फ्लाइट ही हैं। शनिवार को लिए गए निर्णय से पहले PIA की तरफ से भारत जाने के लिए 5 फ्लाइट थीं।
इनमें दिल्ली-कराची रूट पर एक फ्लाइट के अलावा दिल्ली-लाहौर और मुंबई-कराची के लिए 2-2 फ्लाइट थीं। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से फ्लाइट की उड़ानों को प्रतिबंधित कर रखा है। ऐसे में विदेश जाने वाली भारतीय एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया, जेट, इंडिगो और स्पाइस जेट ने अपनी कुछ फ्लाइट्स का रूट चेंज किया है।
 

Related Articles

Back to top button