राज्यराष्ट्रीय

पाकिस्तानी बहन ने PM मोदी को भेजी राखी, कहा- ‘मैं चाहती हूं भाई हर बार प्रधानमंत्री बने’

नई दिल्ली: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पर्व आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके चलते बहने अपने भाइयों के लिए राखियां ले रहीं हैं। वहीं जो बहने अपने भाइयों से दूर हैं वह भाई को राखी अभी से भेज दे रहीं हैं। अब इन सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) ने राखी (Rakhi) भेजी और उन्हें 2024 के आम चुनाव में जीत की कामना की।

जी दरअसल एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कमर मोहसिन शेख ने कहा कि, ‘मैंने पूरी तैयारी कर ली है और इस बार पीएम मोदी से मुलाकात की पूरी उम्मीद है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे। मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं। मैंने खुद इस राखी को रेशमी रिबन से कढ़ाई के डिजाइन के साथ बनाया है।’ इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को एक चिट्टी लिखी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की।

इसके अलावा उन्होंने 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। जी दरअसल उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा और लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। अच्छा काम करते रहो जैसे तुम कर रहे हो। इसी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि ‘इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनके पास वे क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के पीएम बने।’ आपको बता दें कि पीएम मोदी की बहन शेख ने पिछले साल भी उन्हें राखी और रक्षा बंधन कार्ड भेजा था। जी हाँ और इस बार भी वह तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button