अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान की एक और साजिश का भंडाफोड़, इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ी हथियारों से लदी नाव और 300 करोड़ की ड्रग्स

अहमदाबाद: पाकिस्तान की एक और साजिश का एटीएस और भारतीय तटरक्षक दल ने आज पर्दाफाश कर दिया। इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने हथियारों से लदी और 300 करोड़ के ड्रग्स से भरी नाव बरामद की है। इस मामले में 10 पाकिस्तानी ड्रग माफिया गिरफ्तार किए गए हैं।

भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) के अनुसार, गुजरात एटीएस से मिले इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है। आईसीजी अधिकारियों ने कहा कि एक खास खुफिया इनपुट गुजरात एटीएस की तरफ से मिला था कि एक पाकिस्तानी बोट भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही है। इसके बाद 25 और 26 दिसंबर की रात को एक ऑपरेशन चलाया गया जिसमें आईजीसी ने अपने जहाज अरिंजय को पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमार रेखा पर तैनात कर दिया था।

इसके बाद टीम ने एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तीनी बोट को रोका जिसका नाम अल सोहेली था। इसमें जब तलाशी ली गई तो इससे हथियार, गोला बारूद और 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button