टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

पैरा खिलाड़ी दोपहिया से तय करेंगे 1400 किमी. का सफ़र

लखनऊ। यूपी के छह पैरा खिलाड़ी दिव्यांग राइडर्स एवं सौभाग्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन अक्टूबर से शुरू हो रही प्रथम अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग राइडिंग में हिस्सा लेंगे। यह राइडिंग आठ अक्टूबर को खत्म होगी। पहुंचेगी। यह पहली बार होगा कि दिव्यांग जन छोटे पहियों (स्कूटी) पर अंतर्राष्ट्रीय राइडिंग में नेपाल तक लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
इस राइडिंग का मुख्य उद्देश्य समाज की उस नकारात्मक सोच को खत्म करना है जो यह मानते है कि दिव्यांग जन कुछ कर नहीं सकते हैं। इसके साथ सुगम्य भारत, स्वच्छ भारत एवं सेव वाटर सेव लाइफ के लिए आम जन को जागरूक भी करना है। यात्रा लखनऊ से शुरू होरक बुटवल, नेपाल बार्डर, पोखरा, नेपाल होते हुए 6 अक्टूबर को काठमांडु (नेपाल) पहुंचेगी। वापसी में यह यात्रा काठमांडु से शुरू होकर सोनवली, नेपाल बार्डर से होते हुए आठ  अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। दिव्यांग जनों की राइडिंग हेतु सौभाग्य फाउंडेशन की चेयरमैन पूजा मेहरोत्रा एवं अध्यक्ष अमित मेहरोत्रा ने शुभकामनायें दी।
प्रतिभागी दिव्यांग जन राइडर्स के नाम इस प्रकार हैं,
अबु हुबैदा (लखनऊ, अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी), संतोष कुमार गुप्ता (लखनऊ, राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी व पैरा क्रिकेट टीम मैनेजर), विक्रम नाग (खीरी, अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट खिलाड़ी), कुलदीप कुमार कनौजिया (लखनऊ, अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट खिलाड़ी), मनोज कुमार चैहान (मऊ, राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी), संजीव कुमार (एटा, राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी व समाज सेवक)।

Related Articles

Back to top button