स्पोर्ट्स

ENG vs IND: अजिंक्य रहाणे की वजह से आउट होने से बचे थे विराट कोहली, देखने लायक था एंडरसन और रूट का चेहरा

लीड्स टेस्ट के चौथे दिन, भारतीय पारी के 87वां ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों को चौंका दिया. दरअसल 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन की एक गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ कैच आउट की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. उसके बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मैदान पर मौजूद सभी इंग्लिश फैंस जमकर खुशियां मना रहे थे. लेकिन उनकी ये ख़ुशी केवल पल भर के लिए थी, क्योंकि उसके बाद भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ ऐसा किया जिससे वहां मौजूदा सभी लोग खामोश हो गए.

बता दें आउट करार दिए जाने के बाद जैसे ही विराट कोहली पवेलियन की ओर जाने लगे तभी अजिंक्य रहाणे ने उन्हें रोका दिया और डीआरएस लेने की सलाह दी. डीआरएस के बाद जो हुआ उसने सभी इंग्लिश फैंस का दिल तोड़ दिया. रिव्यु के बाद विराट कोहली नॉट आउट पाए गये, क्योंकि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने की जगह काफी दूर से निकली थी. इस तरह भारतीय कप्तान बाल-बाल बच गए.

कोहली ने पूरा किया करियर का 26वां अर्धशतक

विराट कोहली ने 90वें ओवर में ओली रॉबिनसन की एक गेंद पर फ्लिक शॉट खेलकर इस दौरे का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. ये विराट कोहली के टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक है. भारतीय टीम के सभी फेंस को मुश्किल की इस घड़ी में विराट बल्ले से एक ऐसी ही पारी की उम्मीद थी और उन्होंने अपने फेंस को निराश नहीं किया. हालंकि विराट अपनी इस पारी को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 55 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद उपकप्तान रहाणे भी 10 रन बनाकर आउट हुए.

शतक से चूके पुजारा

लंबे समय से एक बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे भारतीय टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 91 रन बना लिए थे. उनके सभी फेंस को मैच के चौथे दिन पुजारा से एक बड़े शतक का इंतज़ार था. लेकिन सभी भारतीय फैंस का दिल उस वक्त टूट गया जब चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए और चौथे दिन के दूसरे ही ओवर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए. रॉबिनसन की एक अंदर आती हुई गेंद सीधा पुजारा के पैड से जा टकराई और जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया. लेकिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने रिव्यू लेने के फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ और इस तरह पुजारा की बेहतरीन पारी का अंत हुआ.

Related Articles

Back to top button