टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के साथ परेड शुरू, जमीन से लेकर आसमान तक सेना दिखा रही अपना दम
नेशनल डेस्क: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस साल गणतंत्र दिवस कुछ खास है , दरअसल देश आजादी का 75वां साल मना रहा है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो गया है। नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।
इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के बाद परेड की शुरुआत हुई।राजपथ पर सबसे पहले भारतीय सेना के हथियारों ने अपने करतब दिखाए। यह वहीं हथियार हैं जिससे भारतीय सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे।