ब्रेकिंगराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का अभिनंदन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


वाराणसी : 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से आधी दुनिया का अनूठा अभिनंदन करेंगे। गांव से लेकर शहर तक में महिला सशक्तीकरण का संदेश स्वयं सहायता समूह बनाकर देने वाली सात महिला समूहों को मोदी बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में सम्मानित करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस महिला समूह ने स्वालंबन की दिशा में एक अनूठी पहल की है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आजीविका के लिए स्वयं सहायता समूह बनाकर विकास की नई इबारत लिखने वाली इन महिलाओं को सम्मानित करने के साथ इलेक्ट्रिक चाक, सोलर चरखा भी दिया जाएगा। प्रदेशभर से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दस हजार महिलाएं पीएम मोदी की इस जनसभा में हिस्सा लेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 19वें दौरे पर आठ मार्च को लगभग तीन घंटे तक रहेंगे। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित कई मोर्चे पर अनूठा काम करने वाले सात स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करने के लिए उनके चयन का काम प्रारंभ हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनूठा काम करने वाली महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलााओं को बीस मिनट तक पीएम मोदी महिला सशक्तीकरण को लेकर संबोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र का यह आखिरी दौरा है। इतना ही नहीं, जिन महिलाओं को पीएम मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा उनके चयन का काम छह मार्च तक पूरा होने की संभावना जिले के आला अधिकारी जता रहे हैं। जिला प्रशासन के पास आए पीएम के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम के अनुसार वह आठ मार्च को पौने 9 बजे सुबह आने के बाद दिन में साढ़े 11 बजे वापस दिल्ली चले जाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर दीनदयाल हस्तकला संकुल में तैयारियां प्रारंभ होने के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ऐसी महिलाओं का चयन प्रारंभ कर दिया है, जिनको पीएम मोदी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आठ मार्च को मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच मार्च को प्रयागराज में कुंभ के समापन समारोह में हिस्सा लेने के बाद वाराणसी आएंगे।

Related Articles

Back to top button