परेश रावल ने कहा फिल्म एक्टर हीरो नहीं सिर्फ एंटरटेनर्स हैं, असली हीरो हैं सेना के जवान
नई दिल्ली: एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल सामाजिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखते नज़र आते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके परेश रावल का कहना है कि फिल्म अभिनेताओं को हीरो नहीं, बल्कि एंटरटेनर कहा जाना चाहिए। परेश रावल का कहना है कि सेना के जवान असली हीरो होते हैं, जबकि फिल्मी अभिनेता सिर्फ एंटरटेनर होते हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही है।
परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना और पुलिस के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए… ताकि हमारी नई जनरेशन ये समझ सके कि असली हीरो का मतलब क्या होता है।’ परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस देश के रियल हीरो सिर्फ परेश रावल ही है।
इसके अलावा इन दिनों परेश रावल भारत और चीन के बीच हो रहे विवाद को लेकर काफी एक्टिव हैं। साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने कई ट्वीट किए हैं, जिसमें चीन विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा है और शहीद के परिजनों के वीडियो भी शेयर किए हैं।
परेश रावल ने यह भी लिखा कि उन्हें ग्राहक के रूप में अपनी खरीद की जानकारी रखने का अधिकार है।