अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में आधी रात को संसद भंग, पीएम शाहबाज की सलाह पर राष्ट्रपति ने लिया फैसला, इमरान खान के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस

नई दिल्ली: पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार आधी रात को अचानक संसद भंग कर दी गई। संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत नेशनल असेंबली को भंग करने की अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीद है कि अगले तीन महीने में वहां चुनाव हो सकते हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता इमरान खान इस चुनाव में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. 70 साल के इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में हैं। तोशाखा भ्रष्टाचार मामले में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई है.

पीएम शाहबाज की सलाह पर राष्ट्रपति ने लिया फैसला
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सिफारिश पर बुधवार आधी रात को संसद भंग कर दी. बता दें कि संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली को पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही शाहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल भी समाप्त हो गया.

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?
संसद भंग करने की अधिसूचना में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत नेशनल असेंबली को भंग कर दिया गया है। संसद का पांच साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था। यहां बता दें कि शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी को पत्र लिखकर संसद भंग करने की सिफारिश की थी. अनुच्छेद 58 के तहत, यदि राष्ट्रपति संसद को भंग करने की प्रधानमंत्री की सिफारिश के 48 घंटों के भीतर विधानसभा को भंग नहीं करते हैं, तो यह स्वचालित रूप से भंग हो जाएगी।

तीन दिन में तय होगा अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम
संविधान के मुताबिक, शाहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय करने के लिए तीन दिन का समय है. यदि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बनती है तो मामले को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित समिति के पास भेजा जाएगा। तीन दिन के अंतराल के बाद समिति अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगी.

Related Articles

Back to top button