फीचर्डराष्ट्रीय

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते इससे पहले संसद के बीते 3 सत्र छोटे कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने तक चलने वाले मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament 2021) के दौरान 20 बैठक होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले तक पूरा हो जाता है।

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए कहा कि राज्यसभा का अगला यानी मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगा। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की।

बता दें कि, पिछले महीने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button