लखनऊस्पोर्ट्स

पार्थ क्लब ने जीता डी डिवीजन लीग का ख़िताब

लखनऊ। पार्थ क्लब ने एक रोमांचक मुकाबले में आरबीएन ग्लोबल क्लब को दो विकेट से मात देकर बीबीडी लीग डी डिवीजन का खिताब जीत लिया। डॉ.अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में आरबीएन ग्लोबल क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए।
टीम से श्रेयश यादव ने 27, अर्पित यादव ने 18 और जयवर्धन सिंह ने 17 रन बनाए। पार्थ क्लब से अप्रतिम ने तीन, मनीष ने दो, आसिफ  और मंजीत ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में पार्थ क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। रजत और प्रियांक ने 16-16, कोमल होरा ने 14, आदित्य, पवन और अदित्य चौहान ने 11-11 रन की पारी खेली। आरबीएन क्लब से फैजुल ने पांच और वैभव सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
सुधीर रॉय कप : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज अंतिम चार में
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शरद यादव (26 रन देकर पांच विकेट) और अतुल विश्वकर्मा (तीन विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने अंडर-16 सुधीर रॉय कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सीएसडी सहारा अकादमी को छह विकेट से हराया।
सीएसडी सहारा मैदान पर सीएसडी सहारा अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुुए प्रदीप यादव (45 रन, 48 गेंद, 9 चौके), आदित्य सिंह (36) और जयप्रकाश (21) की पारियों से 34.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम मौर्या (55 रन, 23 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के), कुशाग्र सिंह (33 रन, 24 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और अतुल विश्वकर्मा (22) की पारियों से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीएसडी सहारा अकादमी से जय प्रकाश गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button