स्पोर्ट्स

संन्यास के बाद पार्थिव पटेल आईपीएल में बने इस टीम के टैलेंट स्काउट

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल आईपीएल 2015 और 2017 में चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम में थे और अब वो एक बार फिर इस टीम से नयी पारी शुरू करने जा रहे है. दरअसल उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ इसलिए जोड़ा है कि पार्थिव उनके लिए नये प्लेयर की पहचान करे. उनके मुंबई इंडियंस की टैलेंट स्काउट से जुड़ने के बारे में मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर बताया.

मुंबई इंडियन्स के मालिक आकाश अंबानी ने लिखा, पार्थिव हमारी टीम और उसके DNA से अच्छी तरह परिचित हैं. अब उनके साथ मुंबई इंडियंस की बेहतरी के लिए काम होगा. हम उनका अपने परिवार में स्वागत करते हैं.

हाल ही में रोहित शर्मा को टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी देने की बात कहने वाले पार्थिव 2015 और 2017 में रहे थे लेकिन फिर इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे. 2002 में 17 साल 153 दिन की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के होने से टीम से बाहर हो गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले पार्थिव ने वन डे 2012 में आखिरी बार खेला था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button