मनोरंजन

पायल घोष ने जॉइन की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया A, वीमन विंग की बनी प्रेसिंडेट

मुंबई: फिल्म अदाकारा पायल घोष ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI) जॉइन कर ली है। उन्होंने मुंबई में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पायल को पार्टी की महिला विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके बाद पिछले कई दिनों से चल रही चर्चा पर विराम लग गया। एक प्रोग्राम में पायल घोष पार्टी का झंड़ा थामे नजर आईं।

बता दें कि पिछले दिनों जब पायल ने अनुराग कश्यप पर मीटू मूवमेंट के तहत रेप के आरोप लगाए थे, तब भी केन्द्रीय मंत्री रामदास पायल के सपोर्ट में रहे। वे उनके साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गए थे। बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मीडिया से मुखातिब हुए थे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि पायल रामदास की पार्टी में शामिल हो सकती हैं। पायल के वकील ने पार्टी की सदस्यता ली है।

रावण के पुतले पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाने पर भड़के जेपी नड्डा

अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों और पुलिस स्टेशन में एफआईआर करवा चुकीं पायल ने दो दिन पहले ही एक ट्वीट में कहा था कि- मैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत करने जा रही हूं, जिन्होंने बिना सच्चाई जाने अपना फैसला सुना दिया है। समन के लिए तैयार रहें। जब कानून मूर्खता के लिए इतना सुलभ है तो आइए इसे खेलते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button