स्पोर्ट्स

पीबीएल : चिराग-एडकॉक ने पुणे को दिलाई रोमांचक जीत

लखनऊ। मिक्स डबल्स में क्रिस एडकाक व ग्रैबिएला एडकाॅक की जोड़ी की रोमांचक जीत के सहारे पुणे सेवन एसेस ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से मात दी। पुणे की इस सीजन की यह दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरू की यह तीसरी हार है।

बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से दी मात   

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रहे पांचवें सत्र में लखनऊ चरण के मुकाबले में अंतिम मिक्स डबल्स मैच में पुणे सेवन एसेस से खेल रही वर्ल्ड नंबर 12वीं इंग्लैंड के क्रिस एडकाक व ग्रैबिएला एडकाॅक की पति पत्नी की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और बेंगलुरू रैप्टर्स के चान पेंग सून व इयोम हेई विन बनाम को तीन गेम तक चले मैच में 10-15, 15-11, 15-12 से हराया। इस जीत से पुणे सेवन एसेस ने 4-3 से मुकाबला भी जीत लिया।

पहले गेम में बेंगलुरू की जोड़ी ने 15-10 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में क्रिस व ग्रैबिएला ने शानदार कोर्ट कवरेज दिखाई और दूसरा गेम 15-11 से जीता। निर्णायक व तीसरे गेम में पुणे की जोड़ी ने 15-12  की जीत के साथ मैच और मुकाबला भी अपनी टीम की झोली में डाल दिया है।

पुणे की इस सीजन की यह दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरू की यह तीसरी हार 

इससे पहले ट्रंप मैच में दोनों टीमों की जीत के चलते टाई के आखिरी के दर्शक अंत तक रोमांचित हुए। बेेंगलुरू रैप्टर्स के लिए बी. साई प्रणीत की जीत के बाद पूर्व विश्व नंबर वन ताई जु यिंग ने टीम को ट्रंप मैच में जीत दिलाई।

इससे पहले टाई का पहला मैच पुणे सेवन एसेस के कजुमासा सकाई ने जीतकर टीम को शुरूआती अंक दिलाया था।
हालांकि टाई का चौथा पुरूष डबल्स मैच पुणे का ट्रंप मैच था। इस मैच में पुणे सेवन एसेस के लिए चिराग शेट्टी व हेंद्रा सेतियावान की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
टाई का मैच हार चुकी बेंगलुरू की टीम के लिए प्रणीत और यिंग ने अपने-अपने मैच जीत बेंगलुरू को 2-1 से आगे किया।
टाई के पहले पुरूष सिंगल्स मैच में पुणे के कजुमासा सकाई ने बेंगलुरू के अंसल यादव को 15-14, 15-9 से जीत दिला पुणे को 1-0 से आगे किया।

इसके बाद दूसरे पुरूष सिंगल्स मैच में बी.साई प्रणीत ने बेंगलुरू को जीत दिलाई। बी.साई. प्रणीत के ऊपर अगले मैच में अपनी टीम की वापसी कराने की जिम्मेदारी थी। पुणे ने प्रणीत के सामने लो कियान यू को उतारा था। पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने मैच 10-15, 15-7, 15-8 से जीत कर टीम को टाई में 1-1 से बराबरी दिलाई।

सभी की नजरें अब बेंगलुरू के ट्रंप मैच में स्टार खिलाड़ी ताई जु यिंग पर थी। यिंग के सामने पुणे ने भारत की युवा रितुपर्णा दास को उतारा था। यिंग ने यह मैच 15-3,15-9 से जीता। यिंग की जीत ने बेंगलुरू के खाते में दो अंक डाले जिससे टीम 3-1 से आगे हो गयी।
पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते है जबकि अपना ट्रम्प मैच गंवाने वाली टीम को एक अंक का नुकसान होता है।

यिंग के लिए यह आसान मैच रहा। वह पहले गेम में पूरी तरह से हावी रहीं। रितुपर्णा ब्रेक में जाने तक सिर्फ एक अंक ही ले पाईं। ब्रेक से लौटने के बाद भी वह वापसी नहीं कर सकीं। पुणे की खिलाड़ी सिर्फ दो अंक ही ले सकीं जबकि यिंग ने बाकी के सात अंक और ले गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में रितुपर्णा ने जरूर दम दिखाया और 6-1 की बढ़त ले यिंग को परेशानी में डाल दिया। भारत की यह युवा सभी को हैरान करते हुए ब्रेक में 8-2 के स्कोर के साथ गई। ब्रेक के बाद हालांकि यिंग ने वापसी की और 15-9 से गेम अपने नाम कर मैच भी जीता और पूरे दो अंक अपनी टीम को दिलाए।
वहीं टाई के चैथे पुरूष डबल्स मैच में पुणे सेवन एसेस को चिराग शेट्टी और हेंद्रा सेतियावान की जोड़ी ने जीत दिलाकर मैच में टीम को 3-3 से बराबरी दिलाई। पुणे की जोड़ी ने बंेंगलुरू रैप्टर्स के अरूण जार्ज व रियान अगुंग सपुत्रो को 15-14, 15-3 से हराया।
चिराग शेट्टी ने हाल ही में हुए थाईलैंड ओपन में सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी के साथ मिलकर पुरुष डबल्स खिताब जीता था। टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए चिराग शेट्टी पुरूष डबल्स में देश की उम्मीद है। वहीं विश्व नंबर टू सेतियावान ने पिछले साल आल इंग्लैंड टूर्नामेंट व बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर जीता था।

मैच
पुरूष सिंगल्सः पुणे सेवन एसेस के कजुमासा सकाई ने बेंगलुरू रैप्टर्स के अंसल यादव को 15-14, 15-9 से हराया। इस जीत से पुणे ने मैच में 1-0 से बढ़त बनाई।
पुरूष सिंगल्स: बेंगलुरू रैप्टर्स के बी.साई प्रणीत ने पुणे के लो कियान यू को 10-15, 15-7, 15-8 से हराया। जीत से पुणे ने मैच में 1-1 से बराबरी बनाई।
महिला सिंगल्सः बेंगलुरू रैप्टर्स का यह ट्रंप मैच था जिसमें टीम की ताई जु यिंग ने पुणे सेवन एसेस  से खेल रही पूर्व नेशनल चैंपियन रितुपर्णा दास को 15-3, 15-9 से हराया। इस जीत से बेंगलुरू ने दोहरे अंक जुटाते हुए 3-1 से बढ़त बनाई।
पुरूष डबल्सः यह पुणे सेवन एसेस का ट्रंप मैच था जिसमें चिराग शेट्टी और हेंद्रा सेतियावान की जोड़ी ने बेंगलुरू रैप्टर्स के अरूण जार्ज व रियान अगुंग सपुत्रो को 15-14, 15-3 से हराया। इस जीत से पुणे ने दोहरे अंक जुटाते हुए मैच में 3-3 से बराबरी दिलाई।
मिक्स डबल्स: पुणे सेवन एसेस के क्रिस एडकाॅक व ग्रैबिएला एडकाक ने बेंगलुरू रैप्टर्स के चान पेंग सून व इयोम हेई विन बनाम को तीन गेम तक चले मैच में 10-15, 15-11, 15-12 से हराया। इस जीत से पुणे ने मुकाबला 4-3 से अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button