स्पोर्ट्स

भारत को हर हाल में पाकिस्तान बुलाने पर अड़ा पीसीबी, नजम सेठी ने दी वॉर्निंग

पाकिस्तान : एशिया कप 2023 को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पाकिस्तान किसी भी हाल में अपने यहां कुछ मैचों की मेजबानी करना चाहता है, वहीं भारत ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान धमकी दे रहा है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आती तो वह आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनकी टीम भारत नहीं जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने शुक्रवार को साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत में वनडे विश्व कप खेलने तभी जायेगी जब भारतीय टीम आगामी एशिया कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार जायेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया। सेठी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान जब तक एक दूसरे के देश में खेलना शुरू नहीं करते, यही एक विकल्प नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button