व्यापार

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर के दाम

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर के दाम
लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर के दाम

नई दिल्ली: तेल उत्पादक देशों के संगठन द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले का असर आज पांचवें दिन भी घरेलू बाजार पर दिखा। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में करीब 28 पैसे और डीजल के दाम में लगभग 30 पैसे की बढ़ोतरी की है।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

मुम्बई में पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 86.21 रुपये और डीजल 78.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

कोलकाता में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त 

देश के प्रमुख महानगरों में डीजल-पेट्रोल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल-83.41 डीजल-73.62 रुपये प्रति लीटर

मुम्बई- पेट्रोल-90.01 डीजल-80.20 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल-86.21 डीजल-78.93 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता-पेट्रोल-84.86 डीजल-77.15 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- पेट्रोल 86.16 डीजल-78.00 रुपये प्रति लीटर

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये और डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था। दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये से ऊपर गई है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन बढ़त देखने को मिली है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button