( उत्तराखंड सरकार का फ़ैसला )
देहरादून: बॉलीवुड फिल्म ‘केदारनाथ’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में उत्तराखंड सरकार केदारनाथ धाम में एक ‘फोटोग्राफी प्वाइंट’ बनायेगी। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस संबंध में कहा कि राज्य के पर्यटन विभाग को इस विषय में कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से केदारनाथ में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने की बात कही है। उन्होंने यहां एक अच्छी फिल्म (केदारनाथ) बनाई थी। हम चाहते हैं कि वहां उनका फोटो लगाकर हम उन्हें श्रद्धांजलि दें। “
उत्तराखंड सरकार की तरफ़ से कहा गया है कि केदारनाथ में इस फोटोग्राफी प्वाइंट’ से उत्तराखंड सरकार को पर्यटन और सिनेमा निर्माण की दृष्टि से फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म 2018 में आई थी। 2013 की केदारनाथ आपदा पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा था और खासकर इसके गीत आदिदेव शंकरा को शिव की महिमा से जोड़कर देखा गया था। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग केदारनाथ और आसपास के क्षेत्रों में हुई थी। वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत राजपूत ने एक कंडी संचालक (तीर्थयात्री को कंडी में बैठाकर धाम तक पहुंचाने वाला) की भूमिका निभाई थी।
वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘भगवान के धाम’ में किसी मानव की स्मृति में प्वाइंट बनाए जाने के कदम को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा है कि , ‘केदारनाथ में जहां भगवान शिव विराजमान हैं, वहां किसी मानव के स्मृतिचिह्न का क्या मतलब है ? जहां भगवान केदार हैं, भगवान बदरीनाथ हैं, वहां आप इस प्रकार के प्वाइंट्स बनाकर क्या करना चाहते हैं ?’
ख़ैर विरोध जो भी हों लेकिन इस बारे में उत्तराखंड सरकार का ऐलान हो चुका है। फ़िल्म केदारनाथ से देश की एक बड़ी आबादी ख़ुद को आध्यात्मिक तरीक़े से भी कनेक्ट करती है , इस लिहाज़ से यह महत्वपूर्ण निर्णय है और एक प्रतिभाशाली दिवंगत अभिनेता की स्मृतियों को संजोने का एक अच्छा माध्यम भी।