State News- राज्यउत्तराखंड

सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, दिए निर्देश

पौड़ी : सांसद (लोक सभा) गढ़वाल एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में ‘‘दिशा‘‘ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ एक माह की भीतर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना(एम.जी.एन.आर.ई.जी.एस.), दीन दयाल अन्त्योदय योजना(एन.आर.एल.एम.), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना(डी.डी.यू.-जी.के.वाई.), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पी.एम.जी.एस.वाई.), राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना(एन.एस.ए.पी.), प्रधानमंत्री आवास योजना(हाउसिंग फॉर ऑल-अरबन), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना(पी.एम.ए.वाई.-जी), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाह्न करते हुए प्राथमिकता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

पीएमजीएसवाई की बुवाखाल-निसणी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के डामरीकरण संबंधी शिकायत पर संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, भुगतान अभी नही किया गया है तथा शेष लम्बाई में कार्य किया जाना है, जिसके लिए मुख्य अभियन्ता को पत्र भेजा गया है। विकास खण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत डूमैला तल्ला की सड़क चौड़ीकरण के संबंध में अवगत कराया गया कि कार्य चौड़ीकरण तथा क्षतिग्रस्त पुस्तों के निर्माण हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया है, शीघ्र ही कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा, जिस पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने इसी माह में सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित को दिये। नगर पालिका अध्यक्ष दुगड्डा ने कहा कि डाडामंडी रोड़ पर मोती बाजार में सड़क में जगह-जगह पर गड्डे पड़े हुए हैं। बरसात में पानी घरों के अंदर तक चला जाता है। संबंधित अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित का स्पष्टीकरण तलब करें तथा कल कार्यस्थल पर मिलना सुनिश्चित करें।

समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत भावना काला ग्राम सुमाड़ी तथा सुनीता देवी नगरपालिका दुगड्डा को विगत 06 माह से पेंशन न मिलने की शिकायत पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि भावना काला को नियमित रूप से पेंशन भेजी जा रही है और जिस खाता संख्या में भेजी जा रही है, उसकी सूचना भी उपलब्ध करा दी गयी है। जबकि सुनीता देवी द्वारा आधार कार्ड की मूल कॉपी उपलब्ध न कराने के कारण पोर्टल पर समस्या आ रही थी, जिसके संबंध में उनको अवगत कराया गया था, सुनीता देवी के बैठक में उपस्थित होने पर उनकी समस्या का हल कर लिया गया है। रेल विकास निगम श्रीनगर पौड़ी के तहत ग्राम जनासू में भूमि मुआवजा अन्य जनपदों के अनुसार भिन्नता होरे पर अवगत कराया गया कि इस संबंध में गांव वालों से समझौता हो रहा है और आज कोर्ट में भी इस पर निर्णय होना है।

सांसद तीरथ सिंह रावत ने रेल विकास के कार्यों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में आवश्यता एवं योग्यता के आधार पर प्राथमिकता देने तथा समयन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। वहीं उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, एनआरएलएम के तहत भी संबंधितों को लाभ पहुंचाने की बात कही गई। विद्युत विभाग को पट्टी इडवालस्यूं के अन्तर्गत सब स्टेशन, गुर्जर आबादी में विद्युत आपूर्ति, सबदरखाल में विद्युत समस्या, सरतोली में करंट लगने संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये। जल निगम को निर्देशित किया गया कि सरतौली में एक सप्ताह में पानी की समस्या का समाधान करने सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में जिन मकानों/तोक काम छूट गया था, उसे दूसरे चरण में पूरा कर लें तथा पाइप लाइन जहां तक सम्भव हो जमीन के नीचे बिछाना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांवखाल एवं पाटीसैंण तथा दुगड्डा में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले लें।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुदा्र ऋण योजना के तहत 787 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमंे 1532.84 लाख राशि के ऋण वितरित, स्टैंड अप इंडिया के तहत 11 आवेदन प्राप्त तथा 14 लाख की राशि वितरित की गई। वहीं प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 85 हजार 732, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 22 हजार 580 तथा अटल पेंशन योजना में 18 हजार 267 का बीमा किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि डिजिटल इण्डिया के तहत 115 सीएससी सेंटर बनाये गये हैं। पूर्ति निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उज्जवला योजना के तहत गैस तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया कराया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य ने कहा कि बैठक में सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के परिपालन में एक माह में समस्याओं का समाधान कर बेस्ट रिजल्ट देंगे। बैठक का कार्यवृत्त तैयार कर मा. सांसद जी को उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस दौरान उपस्थित गणमान्य सदस्यों/जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यों को लेकर शिकायत दर्ज की, जिस पर मा. सांसद श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में विधायक पौड़ी मुकेश कोली, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् पौड़ी यशपाल बेनाम, अध्यक्ष नगर पालिका दुगड्डा भावना चौहान, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, पीडी डीआरडीए संजीव रॉय, डीएफओ सिविल सोयम पौड़ी सोहनलाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधि.अभि. लोनिवि अरूण पाण्डेय, डीईओ(बेसिक) के.एस. रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button