PM मोदी के अधूरे वादों पर बनी किताब ने मचाया बवाल
एजेंसी/ अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधूरे वादों को लेकर एक शख्स ने किताब लिख डाली है। इस किताब ने सियासी तूफान ला दिया है, जिसके चलते मोदी समर्थक ने इस किताब को बैन करवाने के लिए अदालत की शरण ली है।
पालदी के रहने वाले जे.आर. शाह ने ‘फेकू हवे दिल्ली मा’ शीर्षक से किताब को लिखा और अपने ही प्रकाशन से इसे प्रकाशित किया है। इस किताब के शीर्षक और तथ्यों को अपमानजनक करार देते हुए ब्रह्मपुत्र के रहने वाले पीएम मोदी के समर्थक नरसिंह भाई सोलंकी ने अहमदाबाद की सिटी सिविल कोर्ट में एक हलफनामा दायर करते हुए इसके फौरन प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
इस किताब में पीएम मोदी के 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए चुनावी वादों के बारे में लिखा गया है जो अब तक पूरे ही नहीं हो पाए हैं।
समर्थकों को आहत पहुंचाएगी – सरकार सोलंकी के वकील एम.एस. भवसार ने कहा कि ये किताब प्रधानमंत्री के अधूरे वादे पर लिखी गई है। हमने मांग की है जिस तरह से इस किताब का शीर्षक ही अपमानजक है, ऐसे में ये प्रधानमंत्री मोदी और उनके समर्थक लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाएगी। इस बात को लेकर कोर्ट में जिरह करेंगे की मोदी सरकार को केन्द्र में अभी मात्र दो साल ही पूरे हो पाए हैं जबकि अभी तीन साल का वक्त उनके पास और है।