बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर छींटाकशी लगातार जारी है। लालू यादव बीजेपी पर हमला कर रहे तो बीजेपी जंगलराज के बहाने लालू को घेरने की कोशिश कर रही है। चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालू-नीतीश को बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों ने बिहार को बर्बाद कर दिया, पुरानी सरकारों को सजा देने का चुनाव है। इस दौरान उन्होंने लालू को बिग बॉस करार दिया और कहा कि वह (लालू) रिमोट से बिहार को चलाना चाहता है।
महागठबंधन को बताया महास्वार्थबंधन
बिहार के सासाराम में रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन को महास्वार्थबंधन करार देते हुए कहा कि यह तीनों कभी एक-दूसरे को दोषारोपण लगाते थे। उनके(महास्वार्थबंधन) के पास सिर्फ एक काम है। हर सुबह एक नया दोष ढूंढना और मुझपर मढ़ देना। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोगों को न बिहार के पानी की चिंता है, न जवानी की।
रिमोट कंट्रोल से बिहार को चलाना चाहते हैं लालू
लालू पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ‘जरा लालू जी से पूछिए कि इस बार वे चुनाव से बाहर क्यों हैं? उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि हिंदुस्तान की कोर्ट ने और देश के न्यायतंत्र ने उन्हें बिहार की राजनीति से बाहर कर दिया? ऐसा उन्होंने क्या किया था? जरा बिहार की जनता को आप बताओ तो सही। उन्होंने कहा कि लालू यादव आखिर बताए तो सही कि इस कारण से उन्हें चुनावी राजनीति से न्यायतंत्र ने बाहर कर दिया लेकिन वो रिमोट कंट्रोल से बिहार को चलाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह बिग-बॉग है।
हमें दीजिए 60 महीने
पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज वाले खुद जंगलराज पर भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को अब जंगलराज नहीं विकासराज चाहिए। मोदी ने कहा कि आपने महास्वार्थबंधन को 60 साल दिए, एनडीए को 60 महीने दीजिए, 60 साल में जो बर्बादी हुई है उसे मिटाकर रख दूंगा।