टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी बोले- विवेकानंद की शिकागो स्पीच ने दुनिया को दिखाया नया रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर विज्ञान भवन में युवाओं को संबोधित किया.

पीएम के भाषण के लाइव अपडेट्स –

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 11 सितंबर है, विश्व को 2001 से पहले ये पता ही नहीं था कि 9/11 का महत्व क्या है. दोष दुनिया का नहीं था, दोष हमारा था कि हमने ही उसे भुला दिया था. और अगर हम ना भुलाते तो 21वीं शताब्दी का 9/11 ना होता.

– इसी दिन इस देश के एक नौजवान ने अपने भाषण से पूरी दुनिया को हिला दिया. गुलामी के 1000 साल के बाद भी उसके भीतर वो ज्वाला थी और विश्वास था कि भारत में वो सामर्थ्य है जो दुनिया को संदेश दे सके.

– मोदी ने कहा कि उस भाषण से पहले लोगों को लेडिज एंड जेंटलमैन के अलावा कोई शब्द नहीं पता था. ब्रदर्स एंड सिस्टर्स के बाद 2 मिनट तक तालियां बजती रही थी. उस भाषण से पूरी दुनिया को उन्होंने अपना बना लिया था.

– विवेकानंद जी के दो रूप थे, विश्व में वे जहां भी गए बड़े विश्वास के साथ भारत का महिमामंडन करते थे. विवेकानंद हमारे समाज के अंदर की बुराईओं को कोसते थे, और उनके खिलाफ आवाज उठाते थे.

– वे दुनिया में भारत की तारीफ करते थे, लेकिन भारत में आकर समस्याओं को उठाते थे. वे जीवन में कभी गुरू खोजने को नहीं गए थे, वे सत्य की तलाश में थे. महात्मा गांधी भी जीवन भर सत्य की तलाश में घूमते रहे

पीएम ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 साल पूरा होने पर मैं कुछ बच्चों को संबोधित करूंगा. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम नए भारत का निर्माण करेंगे.

The convention of students is being held on 11th September, the day Swami Vivekananda delivered his historic address at Chicago in 1893.

TMC ने किया विरोध

पीएम मोदी के इस संबोधन का पश्चिम बंगाल सरकार ने विरोध किया. बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि एजुकेशन सिस्टम का ‘भगवाकरण’ कर दिया जाए. राज्य सरकार के ऑर्डर के खिलाफ जाकर हम कॉलेजों में पीएम की स्पीच का लाइव प्रसारण नहीं करा सकते हैं”

Related Articles

Back to top button