PM मोदी के ‘फिटनेस वीडियो’ पर छिड़ी जंग, कांग्रेस नेता को राठौड़ ने दिया यह जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिटनेस वीडियो’ को लेकर आज कांग्रेस नेता शशि थरूर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली…
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिटनेस वीडियो’ को लेकर आज कांग्रेस नेता शशि थरूर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली। थरूर ने एक खबर का हवाला देते हुए वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा किया तो राठौड़ ने कहा कि इस पर कोई पैसा खर्च नहीं हुआ है।
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘योग दिवस के मौके पर विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए, प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च हुए। इस सरकार में उम्मीद की जगह हव्वा तैयार किया जाता है। उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है।’’
इस पर राठौड़ ने कहा, ‘‘श्री थरूर, झूठ आपके लिए तथ्यों का विकल्प बन गया है। प्रधानमंत्री के वीडियो पर कोई पैसा खर्च नहीं किया गया। यह प्रधानमंत्री कार्यालय के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया।
Not surprised Mr @ShashiTharoor, falsehoods is ur substitute 4 facts
No money ws spent 4 PM’s fitness vid. It ws recorded by PMO videographer. This article is based तो ‘solid proof’ of hearsay
And I assure you sir,not a single ‘lamb’ was sacrificed for the vid, let alone 35! 😃 https://t.co/xiC52ak7iw
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 2, 2018
इस पर थरूर ने कहा कि यह सुनकर उन्हें खुशी हुई कि वीडियो पर पैसा खर्च नहीं किया गया, लेकिन इस सरकार ने उपलब्धि के नाम पर दिए गए विज्ञापनों के लिए करदाताओं के 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
Delighted to hear no lambs were sacrificed. But the people of India have been fleeced nonetheless, by the Govt’s 20 crore expenditure of taxpayer money तो publicity as a substitute for achievement. https://t.co/td20IfStLj
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 2, 2018