फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

PM मोदी को राजन जैसे एक्सपर्ट की जरूरत नहीं : राहुल गाँधी

116290-rahul-gandhiनई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा आज दूसरा कार्यकाल लेने से इंकार करने के बाद इस घटनाक्रम पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबकुछ पता है। उन्हें रघुराम राजन जैसे विशेषज्ञों की जरूरत नहीं है।’ एक अन्य ट्वीट में राहुल ने देश की आर्थिक स्थिति को ‘मुश्किल समय’ में संभालने को लेकर राजन की भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

‘ऑफिसआफआरजी’ ट्विटर हैंडल से किए गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुश्किल वक्त में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए धन्यवाद डॉक्टर राजन। आपके जैसे लोग भारत को महान बनाते हैं।’ राजन ने शनिवार को अचानक ही घोषणा कर दी कि वह दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते। इसके साथ ही उनके आरबीआई प्रमुख बने रहने को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम मिल गया।

आरबीआई कर्मचारियों को भेजे गए संदेश में राजन ने कहा, ‘सोच विचार करने और सरकार के साथ विमर्श के बाद मैं आपसे साझा करना चाहता हूं कि 4 सितंबर, 2016 को आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद मैं शिक्षण के क्षेत्र में लौट जाऊंगा।’

Related Articles

Back to top button