National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

PM मोदी ने खुद को बताया अंबेडकर का भक्त, कहा- कोई नहीं छीन सकता आरक्षण

phpThumb_generated_thumbnail (44)एजेन्सी/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकरनेशनल मेमोरियल की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्मारक का उद्घाटन करने 14 अप्रैल 2018 आऊंगा। पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण दलितों का अधिकार है, उसे कोई छीन नहीं सकता। लोग बीजेपी के सत्ता में आते ही झूठ प्रचारित करते हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। बीजेपी ने कभी आरक्षण खत्म नहीं किया। 

 बाबा साहब अंबेडकर पर क्या बोले पीएम मोदी?
 
– हम अंबेडकर को दलितों को मसीहा बनाकर घोर अन्याय करते हैं, आंबेडकर को ऐसे सीमित न करें, वह हर अमानवीय घटना के खिलाफ आवाज उठाते थे।
 
– अंबेडकर को किसी ने नहीं कहा कि हमसे ज्यादा काम कराया जाता है, यह उनके दिल की आवाज थी जिसके बाद काम के घंटे 8 तय किए गए।
 
– अंबेडकर ने महिलाओं के हक के लिए तत्कालीन सरकार से इस्तीफा दे दिया था। 
 
– भीमराव अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं देश का पहला प्रधानमंत्री जिसे यह मौका मिला है।’
 
– हमें इस मेमोरियल के लिए 60 साल इंतजार करना पड़ा, शायद ये मेरे भाग्य में था कि मेरे कार्यकाल में इसका निर्माण हो। 2018 में यह स्मारक बनेगा और तारीख तय कर के ही इसका निर्माण होगा। 
 
– जब अंबेडकर का भक्त सरकार में आया है तो उसका विरोध किया जा रहा है।
 
आरक्षण पर क्या बोले PM मोदी?
 
– रिजर्वेशन पर पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण दलितों का अधिकार है, उसे कोई छीन नहीं सकता।
 
– लोग बीजेपी के सत्ता में आते झूठ प्रचारित करते हैं कि अब आरक्षण खत्म हो जाएगा।
 
– बीजेपी ने कभी भी आरक्षण पर आंच नहीं आने दी है, फिर भी लोग झूठ प्रचारित करते हैं। समाज को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।
 
बता दें कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की जरुरत की बात कही थी। जिसके बाद से बीजेपी और पीएम मोदी जमकर निशाना साध रहे हैं। विपक्षियों का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है। जिसका की पीएम मोदी ने खंडन करते हुए कहा कि आप से आरक्षण कोई नहीं छीन सकता। 
 
 

Related Articles

Back to top button