टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी ने पूरा किया खिलाड़ियों से किया वादा, नीरज चोपड़ा को चूरमा तो सिंधू को खिलाई आइसक्रीम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को नाश्ते पर मुलाकात की। ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और भारोत्तोलन में देश को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू सहित ओलंपिक दल के खिलाड़ी आज सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7 रेस कोर्स रोड पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों के लिए आज नाश्ते का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक खिलाड़ियों को रविवार को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन में लाल किले पर भी आमंत्रित किया था। पीएम मोदी ने कुछ खिलाड़ियों से किए अपने वादे को आज पूरा किया। पीएम मोदी ने गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया। वहीं स्टार बैडमिंडटन खिलाड़ी और टोक्‍यो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को किए गए वादे को पूरा करते हुए पीएम ने उन्हें आइसक्रीम पार्टी दी।

दरअसल, जब खिलाड़ी ओलंपिक के लिए रवाना हुए थे तो पीएम मोदी ने पीवी सिंधू से वादा किया था कि जब आप भारत लौटेंगी तो आपको आइसक्रीम खिलाएंगे। आज पीएम मोदी ने इसी वादे को पूरा किया। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा से वादा किया था कि जब वह स्वदेश लौटेंगे तो पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। इस दौरान ओलंपिक में पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा रवि दाहिया भी पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचाते हुए नजर आए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ओलंपक खेल शुरू होने से पहले से ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे थे। उन्होंने कई खिलाड़ियों से टोक्यो में भी फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया था तथा कहा था कि देश को उन पर गर्व है।

Related Articles

Back to top button