फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री ने वाजपेयी को जयंती पर किया नमन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्री मोदी आज सुबह श्री वाजपेयी की समाधि पर गये और श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी वहां मौजूद थे।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री ने वाजपेयी को जयंती पर किया नमन

PM Modi tweeted

इससे पहले श्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा,” पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।”

Amit Shah tweeted

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,” विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।”

यह भी पढ़े:-  दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण से 7.93 करोड़ लोग हुए संक्रमित – Dastak Times 

भारत रत्न स्व. वाजपेयी तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में भी थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्‍वालियर में हुआ था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button