टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

वीर सावरकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी और योगी-शाह ने किया नमन

नई दिल्ली: विनायक दामोदर सावरकर यानि वीर सावरकर को लेकर जारी विवाद के बीच आज उनकी पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर भी ट्वीट किया है। बता दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां वीर सावरकर की आलोचना करती रही हैं।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि, ‘त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’ वहीं, सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के तेजस्वी नायक, महान क्रांतिकारी, प्रखर चिंतक, माँ भारती के अमर सपूत स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! स्वतंत्रता संग्राम में आपका अविस्मरणीय योगदान युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।’

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाह ने लिखा है कि, ‘सावरकर जी एक क्रांतिकारी चिंतक, लेखक, कवि, दूरदर्शी राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अस्पृश्यता, जातिवाद और तुष्टीकरण के विरुद्ध संघर्ष किया। उनका त्याग, तप व संघर्ष वंदनीय है। आजादी के ऐसे महानायक की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।’

Related Articles

Back to top button