National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

प्रधानमंत्री मोदी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के निधन पर शोक जताया और कहा कि आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.”बता दें कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर में बाघम्बरी गद्दी मठ के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. उनकी मौत की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली पुलिस अधिकारी मठ पहुंचे. गिरि निरंजनी अखाड़े के सचिव भी थे.

फिलहाल अभी यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. कमरे की जांच फारेंसिक टीम से कराई जा रही है. जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरी का शव मिला वहां से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला जिसमें शिष्य आनंद गिरी से प्रताड़ित होने की बात कही गई है.

पुलिस अब नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को लेकर जांच में जुटी है. पुलिस ने आनंद गिरी को हरिद्वार से गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के दरवाजे चारो तरफ से बंद थे. इस मामले में प्रयागराज पुलिस की तरफ से बयान भी जारी किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से 6-7 पेज का सुसाइड नोट मिला है. इस नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने शिष्य आनंद गिरी और दूसरे शिष्यों की तरफ से प्रताड़ित करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button