टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप: गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को PM मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा- वे अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक

नई दिल्ली. जहां एक तरफ ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में भी अपनी कामयाबी की इबारत का इतिहास रच दिया है। वहीं नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड भी धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ यह बेमिसाल कामयाबी हासिल की।

उनके इस अद्भुत कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। इस बाबत PM ने ट्वीट कर कहा कि, प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता की मिसाल हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।

जानकारी दें कि, इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा कि “भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।” इसके साथ ही भारतीय सेना ने भी बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर अपने जांबाज सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी।

बता दें कि, यह ख़ास चैंपियनशिप साल 1983 से हो रही है और अब पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने अपने कौशल और दमखम से गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है। जहां पिछले सीजन में नीरज ने सिल्वर जीता था। वहीं महिला लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने आज से 20 साल पहले यानी 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

Related Articles

Back to top button