टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

PM मोदी ने की इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात, शनिवार को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे

रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। मोदी इटली के पीएम मारियो द्राघी के साथ बैठक के लिए रोम के पलाज्जो चिगी पहुंचे हैं। पीएम मोदी 3 दिन के इटली के दौरे पर हैं, जहां वो मारियो द्राघी के न्योते पर 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

वहीं रोम के ऑडिटोरियम कॉन्सिलियाज़ियोन में पीएम मोदी ने कुछ लोगों से बात भी की। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कल (शनिवार) वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे। इधर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार, सतत विकास और अन्य मुद्दों के बीच जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में पीएम शनिवार को जी20 नेताओं के साथ शामिल होंगे।

विदेश सचिव ने बताया किपीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की। इस दौरान यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्षों के साथ बैठक में इतालवी पीएम मारियो ड्रैगी के साथ भी हुई बैठक में जी 20 शिखर सम्मेलन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर भी चर्चा हुई, अफगानिस्तान की स्थिति सहित क्षेत्रीय और वैश्विक हितों के कुछ क्षेत्रों पर के साथ इंडो-पैसिफिक पर भी दोनों बैठकों में चर्चा हुई। इससे पहले रोम पहुंचने पर पीएम मोदी का इटली गवर्मेंट के साीनियर ऑफिसर और इटली में भारत के राजदूत की ओर से स्वागत किया गया।

जी-20 और सीओपी-26 की बैठक में हिस्सा लेने इटली पहुंचे पीएम मोदी, जानिए कितना अहम है रोम-ग्लासको का दौरा
इटली के यात्रा शुरू करने से पहले एक बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के न्योते पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। फिर यहां से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर 1 और 2 नवंबर को ब्रिटेन के ग्लासगो में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button