फीचर्डराष्ट्रीय

मंगलवार से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र

parliament sessionनई दिल्ली : मंगलवार से संसद का मानसून सत्र शुरु हो जाएगा। व्यापमं और ललित मोदी जैसे मामलों पर विपक्ष के रुख को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्र हंगामेदार रहने वाला है। हालांकि बीजेपी भी बचाव की रणनीति तैयार कर रही है। रविवार को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली में थे और उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में कहा, हमें भूमि विधेयक पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद चलाने की पहल करनी होगी और जिम्मेदारी लेनी होगी लेकिन इस जिम्मेदारी को सभी को साझा करना होगा। उन्होंने कहा कि संसद का बहुत महत्व है और इसका उपयोग सभी मुददों पर चर्चा के लिए किया जाना चाहिए, सरकार सभी मुददों पर चर्चा के लिए तैयार है। इस सबके बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें पीएम मोदी, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button