राष्ट्रीय

सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए देश प्रतिबद्ध: PM मोदी

सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए देश प्रतिबद्ध: PM मोदी

नई दिल्ली: विश्व शौचालय दिवस (वर्ल्ड टॉयलेट-डे) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने की दिशा में देश प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ साल में करोड़ों देशवासियों को स्वच्छ शौचालय मुहैया कराने की दिशा में उपलब्धि हासिल की है। इससे लोगों, विशेषकर महिला शक्ति को सम्मान मिलने के साथ उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी ने रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर किया नमन 

उल्लेखनीय है कि हर साल 19 नवम्बर को वर्ल्ड टॉयलेट-डे मनाया जाता है। वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा की गई थी। वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित कर दिया गया था। यह दिन लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है।

सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button