टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने स्वामी प्रभुपाद की जयंती पर 125 रुपये सिक्का जारी किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के मौके ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनकी स्मृति में 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस्कॉन ने दुनिया भर को बताया कि आस्था का मतलब होता है – उमंग, उत्साह और मानवता पर विश्वास। हम जब भी किसी दूसरे देश में जाते हैं, और वहाँ जब लोग ‘हरे कृष्ण’ बोलकर मिलते हैं तो हमें कितना अपनापन लगता है, कितना गौरव भी होता है।

एक समय अगर स्वामी विवेकानंद जैसे मनीषी आए जिन्होंने वेद-वेदान्त को पश्चिम तक पहुंचाया, तो वहीं विश्व को जब भक्तियोग को देने की ज़िम्मेदारी आई तो श्रील प्रभुपाद जी और इस्कॉन ने इस महान कार्य का बीड़ा उठाया। आज दुनिया के अलग-अलग देशों में सैकड़ों इस्कॉन मंदिर हैं, कितने ही गुरुकुल भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं। इस्कॉन ने दुनिया को बताया है कि भारत के लिए आस्था का मतलब है- उमंग, उत्साह और उल्लास और मानवता पर विश्वास है।

Related Articles

Back to top button