राष्ट्रीय

सूखे से निपटने को आपात योजना तैयार

dry earthनई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश में सूखे की संभावना को देखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है और युद्ध स्तर पर तैयारी की है। लोकसभा में बाढ़ और सूखे पर पांच दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा, सूखे से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। हालांकि देश में अभी कहीं से भी सूखे की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन सरकार ने हरेक जिले के लिए आपात योजना तैयार कर ली है। यह योजना 641 जिलों में से 545 जिलों में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि जिन जिलों में 15 जुलाई तक कम बरसात हुई है उन जिलों के किसानों को सब्सिडी दी जाएगी। जिन किसानों ने बीजाई कर दी है लेकिन सूखे के कारण फसल खराब हो रही है उनको बीज पर सब्सिडी 50 प्रतिशत बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा सवन्वित बागवानी मिशन के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा, मौसम विभाग के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि मानसून की बरसात में सुधार हो रहा है। देश के 36 जलवायु क्षेत्रों में से 16 में सामान्य से कम बरसात हुई है। 18 में सामान्य बरसात होने की सूचना है। केवल दो क्षेत्रों में नाममात्र की बरसात हुई है। बरसात का राष्ट्रीय औसत 70.93 प्रतिशत रहा है। राधामोहन सिंह ने कहा, बारिश और बुआई की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। केंद्रीय अफसर प्रतिदिन राज्यों के अधिकारियों से बात करते हैं और बरसात तथा बुआई की जानकारी लेते हैं। इसक अलावा साप्ताहिक तौर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अभी तक सात लाख हेक्टेयर भूमि पर बीजाई की गई है।

Related Articles

Back to top button