कासगंज में पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने अपना घर, तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की
कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में भाजपा को भारी बहुमत मिलने का दावा करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि परिवारवादियों की नैया डूबनी तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासगंज के पटियाली में कहा, ” परिवारवादियों से कहना चाहता हूं आपकी नैया डूबना तय है। ईवीएम को गालियां देनी हैं तो 10 मार्च के बाद बहुत दिन हैं देते रहना। जनता ने परिवारवादियों की नीद उड़ा दी है। इन लोगों ने कितनी कोशिश की है। जाति के नाम पर अलग करने की। ये लोग पूरी तरह फेल हो गए हैं। महलों मे जिंदगी में गुजारने वालों को जमीनी सच्चाई का पता ही नहीं है। इन परिवारवादियों ने अपनी तिजोरी भरी हैं, इन्हें गरीबों की जरा भी फिक्र नहीं है।”
मोदी ने कहा, ”कल यूपी में पहले चरण का मतदान हुआ है, लोगों ने भारी संख्या में घरों को निकलकर यूपी के विकास के लिए भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन-बेटियों ने जमकर मतदान किया है। जो रुझान आए हैं वह बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद उन नेताओं के जितने इंटरव्यू आए हैं, उनका चेहरा लटका हुआ है। अब वह परिवार की बात करने लगे हैं। योगी जी क्या हाल कर दिया आपने इन लोगों को।”
उन्होंने आगे कहा, ”आप देखिए जो घोर परिवारवादी लोग हैं उन्हें भी पता चल गया है कि नैया डूब गई है। इसलिए उन्होंने अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। आपको पता है ना कि क्रिकेट में क्या होता है। बॉलर बॉल फेंकता है और विकेट नहीं मिलती तो बॉल फेंकता है और वहां पहुंचने से पहले चिल्लाता है, आउट.. आउट.., नहीं होता है तो अंपायर पर गुस्सा निकालता है। पहले चरण के बाद ये लोग ईवीएम को दोष देने लगे। अब जनता आपको स्वीकार नहीं करेगी, जनता को गुंडाराज नहीं चाहिए। अगर ईवीएम को ही गालियां देनी हैं तो 10 मार्च के बाद बहुत दिन हैं, देते रहना।”
मोदी ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि है। पंडित जी ने पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित किया। दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उनकी प्ररेणा से भाजपा निरंतर गरीबों, दलितों की सेवा में जुटी है। कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ। लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया। विशेष रूप से बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। जो रुझान आए हैं वो यह बात रहा हैं भाजपा का परचम लहरा रहा है।
मोदी ने कहा, ”जहां डर माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं होता है। कानून व्यवस्था स्थापित करना छोटी बात नहीं है। मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा। कानून व्यवस्था के लिए कितनी मेहनत करननी पड़ती है, सजग रहना पड़ता है। ये मैंने देखा है। साथियों आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है। दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का उन्होंने प्रयास किया। उन्हें श्रद्धांजलि। जब कासगंज आया हूं,तो बाबू जी की याद आना स्वाभाविक है। कल्याण सिंह का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनका कासगंज से कितना साथ रहा। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है। साथियों कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बरेली को बार-बार दंगे की आग में झोका, ये भी अपने देखा। पहले त्योहार शांति से नहीं मना सकते है। अब दंगों को हमेशा के लिए यूपी से बाहर कर देना है। परिवारवादी ऐसे लोगों को नेता बनाने के लिए निकले हैं जो आपसे खार खाए बैठे हैं। भाजपा उम्मीदवारों को वोट करें,ये प्रार्थना करने आया हूं। यूपी के बेहतर भविष्य से युवाओं का भी भविष्य जुड़ा है। यूपी ऐसा बनाना है,देश भर के लोगों का यहां आने का मन कर जाए। भाजपा को दिया एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा।