उत्तराखंड को दिवाली पर तोहफा देंगे पीएम मोदी! जानें कारण …
देहरादून (गौरव ममगाई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर उत्तराखंडवासियों को तोहफा दे सकते हैं. संभावना है कि पीएम मोदी छोटी दिवाली को उत्तराखंड आ सकते हैं. यहां पीएम मोदी केदारनाथ बाबा के दर्शन करेंगे. हालांकि, अभी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. हाल ही में अक्टूबर के शुरू में पीएम मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदिकैलाश दर्शन के लिए आये थे. यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मोदी सेना के जवानों से भी मिले थे.
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति भी आ सकते हैं उत्तराखंड ::
अगले नवंबर महीने में उत्तराखंड में कई वीवीआईपी मूवमेंट रहने वाली हैं. ऐसी संभावना है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बुलाया जा सकता है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति भी उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं.
चुनाव से पूर्व कई बार केदारनाथ आ चुके मोदी ::
पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि उत्तराखंड से उनका विशेष आध्यात्मिक रिश्ता है. इसलिए वह यहां आते रहते हैं. अक्सर देखा गया है कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले केदारनाथ बाबा के दर्शन करने आते रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि मोदी केदारनाथ बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी अभियान शुरू करते हैं.