टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी आज मेरठ से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, जयंत चौधरी के साथ साझा करेंगे मंच

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आज यानी 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से चुनावी रैलियों का शंखनाद करेंगे। आज पश्चिम से सियासी पारा चढ़ेगा। पीएम मोदी की रैली में आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे। साथ ही इस रैली में रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी आज मेरठ में रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

मंच पर एक साथ होंगे पीएम मोदी और जयंत चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे। यह रैली काफी खास होने वाली है क्योंकि 15 साल बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। यह दूसरी बार होगा के जयंत चौधरी पीएम मोदी के साथ मंच पर होंगे। रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। भाजपा और रालोद के कार्यकर्ता तीन दिन से मेरठ में ही डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच गए।

मिशन 370 की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
यूपी में भारतीय जनता पार्टी मिशन 370 शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अभियान की शुरुआत पीएम मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे। भाजपा यह अभियान हर बूथ पर 55% वोट के लिए शुरू करने जा रही है। मोदी वाराणसी की 650 बूथों पर होने वाली टिफिन बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे। प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 कार्यकर्ता जुड़ेंगे और पीएम मोदी उन कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का तरीका बताएंगे।

Related Articles

Back to top button