उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

‘ओबामा केयर’ की तरह लागू होगा ‘सीएम हेल्थ केयर’

0.jpg-nggid03281-ngg0dyn-160x120x100-00f0w010c011r110f110r010t010मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनावी तरकश में सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई लुभावने तीर नजर आएंगे। इनमें किसानों और आम लोगों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने वाले दो नए प्रस्ताव तैयार हैं।पहली, किसान से लेकर गरीब-गुरबा तक में जीवन कीसुरक्षा का भाव पैदा करने वाली ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ है। इसमें किसान हो या आम आदमी, दुर्घटना होने पर इलाज, मृत्यु होने पर परिवारीजनों को मुआवजा और अपंग होने पर कृत्रिम अंग लगवाने का बंदोबस्त किया जा रहा है।दूसरा, समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों से लेकर समस्त बीपीएल परिवारों को ‘ओबामा केयर’ की तरह ‘सीएम हेल्थ केयर’ उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। इसके लिए ‘समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का तोहफा मिलेगा। इन दोनों योजनाओं का फायदा सूबे के करीब 22.5 करोड़ से ज्यादा लोग ले सकेंगे। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की लैपटॉप व कन्या विद्याधन योजना युवाओं को आकर्षित करने वाली देश की सबसे हिट स्कीम साबित हो चुकी है। इसी तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों में अगर कोई कुछ सबसे पहले गिनाएगा तो वह आम लोगों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाएं हैं।इसी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से अमीरिकियों को दी गई हेल्थ केयर की सुविधा को भी काफी चर्चा मिली है। प्रदेश सरकार 2017 के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले लोगों को सीधे लाभ देने वाली ऐसी कई योजनाओं पर काम कर रही है।इसके तहत संस्थागत वित्त एवं बीमा विभाग ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का खाका तैयार किया है तो स्वास्थ्य विभाग समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना तैयार कर रहा है। इसे जल्द से जल्द कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की योजना है।वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में इन योजनाओं के एलान की तैयारी है। इन दोनों योजनाओं को मिलाकर करीब 20.5 करोड़ लोग फायदा पाएंगे। सरकारी खजाने से चलने वाली इतनी बड़े आकार वाली ऐसी किसी सामाजिक सुरक्षा योजना की मिशाल नहीं मिलती।कृषक दुर्घटना बीमा योजना में 2.5 करोड़ खातेदार और सहखातेदार किसानों को दुर्घटना में शारीरिक नुकसान के हिसाब से बीमा राशि पांच लाख रुपये का 25 से 100 प्रतिशत और मृत्यु पर पांच लाख रुपये मुआवजा मिलता है। मगर, इसके स्थान पर प्रस्तावित सीएम किसान दुर्घटना एवं सर्वहित बीमा योजना इससे बड़े दायरे वाली है।इसमें दुर्घटना होने पर तत्काल इलाज, अपंग होने पर कृत्रिम अंग और पूर्ण अपंगता व मृत्यु पर पांच लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान किया जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक दुर्घटना होने पर कोई भी अस्पताल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के लिए मना नहीं कर सकेगा।इसके लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 50 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर में गंभीर इलाज केलिए 2.5 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति किए जाने का प्रस्ताव है। साथ ही किसी अंग का नुकसान होने पर सरकार कृत्रिम अंग लगवाएगी।अर्ध अपंगता पर ढाई लाख और पूर्ण अपंगता व मृत्यु पर पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रस्ताव है। इस योजना केदायरे में चार करोड़ परिवार और हर परिवार में चार सदस्य मानते हुए करीब 16 करोड़ लोग शामिल होंगे। इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना खत्म कर दी है। प्रदेश सरकार ने इसके स्थान पर बड़े दायरे वाली ‘समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना’ लाने का फैसला कर लिया है।इसमें समाजवादी पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को जोड़ने का प्रस्ताव है तो गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा।इसमें सरकार हर तरह की बीमारी पर इलाज में मदद करेगी। 2.5 लाख रुपये तक इलाज में मदद का प्रस्ताव है। इसके दायरे में करीब 1.5 करोड़ परिवार और 6 करोड़ लोग लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button