PM मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक ट्वीट (tweet) में कहा, ‘‘आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का रास्ता दिखाया। उनसे प्रेरित होकर, हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।” महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है।
बता दें कि आज जैन समाज के लोग 24वें तीर्थंकर भगवान श्रीमहावीर की जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश में अलग-अलग शहरों में शोभायात्राएं भी निकाली जा रही हैं। भगवान महावीर के मंदिरों में विशेष पूजन और अभिषेक के कार्यक्रम रखे गए हैं। राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD)ने सोमवार को महावीर जयंती पर संपूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।