राष्ट्रीय

PM नरेंद्र मोदी बुधवार को अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे और साथ ही कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि, असम के मुख्यमंत्री अग्रदूत की स्वर्ण जयंती समारोह के लिए गठित की गई समिति के मुख्य संरक्षक भी हैं। अग्रदूत असमिया भाषा का एक समाचार पत्र है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जुलाई, 2022 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्रदूत समाचार पत्र समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, जो अग्रदूत की स्वर्ण जयंती समारोह समिति के मुख्य संरक्षक हैं, भी मौजूद रहेंगे।

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में आगे बताया गया है कि, अग्रदूत की शुरूआत असमिया भाषा में एक द्वि-साप्ताहिक के रूप में हुई थी। इसकी स्थापना असम के वरिष्ठ पत्रकार कनक सेन डेका ने की थी। वर्ष 1995 में, दैनिक अग्रदूत का एक नियमित दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशन शुरू हुआ और यह असम की एक विश्वसनीय एवं प्रभावशाली आवाज के तौर पर उभरा है।

Related Articles

Back to top button