राष्ट्रीय

चुनावी राज्यों में मिली हार के बाद सोनिया गांधी का एक्शन, प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में उठापटक शुरू है। इसी बीच चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी तय करते हुए पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी।

उन्होंने बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती। सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें।

सोनिया गांधी के इस्तीफा मांगने के बाद पीसीसी अध्यक्षों ने देना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के अध्यक्ष गणेश गोंडियल ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है। गोदियाल को श्रीनगर सीट से हार धन सिंह रावत के हाथो हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने 10 मार्च को इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने जहां पंजाब में अपनी सरकार गंवाई। वहीं उत्तराखंड, मणिपुर कांग्रेस में वह सरकार में भी उसे हार का मुँह देखना पड़ा है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। प्रियंका वाड्रा की लगातार सक्रियता के बावजूद पार्टी अपनी अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन करते हुए केवल दो सीट जीत पाई।

Related Articles

Back to top button