टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे ठाणे-दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का ‘उद्घाटन’, जानें ख़ास बातें

नई दिल्ली/मुंबई. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज शुक्रवार को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi),वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें (Rail Lines)आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीते गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए सूचित किया है कि, प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का आज एक संबोधन भी होगा।

दरअसल कल्याण मध्य रेलवे (Central Railway)का मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में जुड़ता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) की ओर चला जाता है। वहीं कल्याण और CSTM के बीच चार रेल मार्गों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और 2 ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे। उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए 2अतिरिक्त लाइन की योजना बनाई गई थी।

साथ ही बयान में कहा गया कि, ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली 2 अतिरिक्त रेल लाइन लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1।4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल भी शामिल हैं। ये लाइन मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी। इससे अब शहर में 36 नयी उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

Related Articles

Back to top button